आज हुआ देश की पहली इंश्योरेंस लोक अदालत का शुभारंभ, जानें कहां हुई शुरूआत

img
रांची, 26 सितम्बर यूपी किरण।  रांची में देश की पहली इंश्योरेंस लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को हुआ । झालसा के तत्वावधान में आयोजित इस लोक अदालत का सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक अदालत का शुभारंभ किया। न्यायधीश ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायाधीश और अन्य का स्वागत किया विशेष रूप से मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और झालसा चेयरमैन को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में लोक अदालत का आयोजन होना बहुत ही सराहनीय कार्य है। संक्रमण काल में लोगों को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में अगर इसे सहायता मिले तो बहुत ही अच्छी बात है।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने कहा कि वह 2019 की वैश्विक महामारी एक विकट परिस्थिति उत्पन्न किए हुए ।इस अवसर पर झालसा द्वारा आयोजित इंश्योरेंस लोक अदालत एक साहसिक कदम है। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सामने जब-जब समस्याएं आती हैं उसमें वह जरूरतमंदों के सामने उपस्थित होकर उसकी सहायता के लिए आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी के अध्यक्ष न्यायाधीशों प्रवेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि इंश्योरेंस लोक अदालत के तहत झारखंड के सभी जिला अदालतों में मोटर व्हीकल एक्ट और एमएसीटी के इंश्योरेंस से संबंधित मुकदमों की सुनवाई और निपटारा करने की कोशिश की जाएगी। मालूम हो कि एक ही दिन में 5578 मामलों का निष्पादन कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है।

 

Related News