Today’s headlines : 31 अगस्त 2022 आज की मुख्य खबरें, अन्ना ने पत्र में क्या कहा

img

Today’s headlines: आज की मुख्य खबरो पर एक नजर डालते है.आज कल मिलेट्स की खूब चर्चा हो रही है आइये जानते है. इस आनाज की इतनी डिमांड क्यों हो रही है। ‘गेहूं है, चावल हैं वो बहुत ही डिमांडिंग अनाज हैं क्योंकि उनको बहुत पानी चाहिए। उनको एक सर्दी वाला वातावरण चाहिए, तापमान चाहिए और तापमान कंट्रोल होगा तो ही उसमें अनाज बनेगा एक पर्टिकुलर टेंपरेचर पर। जबकि मिलेट्स जो हैं वो एक ऐसा अनाज है जो बंजर धरती में भी उगेगा, सूखे में भी उगेगा, उपजाऊ में तो खैर उगेगा ही उगेगा और इसकी जो पानी की कंजम्पशन वो बहुत कम है।’

अन्ना हजारे ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की नई शराब नीति पर अन्ना हजारे ने जताई नाराजगी। केजरीवाल को पत्र लिखते हुए कहा, कई दिनों से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उनसे मैं दुखी हूं। लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं। यह उस पार्टी के अनुरूप नहीं है जो एक बड़े आंदोलन से उभरी है। आपकी कथनी और करनी में फर्क है।(Today’s headlines)

कर्नाटक : हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की मंजूरी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की पूजा करने की अनुमति दी। हाई कोर्ट ने मंगलवार रात को हुई मामले की सुनवाई के दौरान अंजुमन इस्लाम की अर्जी खारिज कर दी और कुछ शर्तों के साथ गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान को लेकर यह भी साफ किया कि ईदगाह वाली जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है।(Today’s headlines)

झारखंड : सियासी संकट के बीच विधायकों को एयरलिफ्ट किया गया

झारखंड में सियासी संकट के बीच UPA के विधायकों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। कांग्रेस-जेएमएम और राजद के 32 विधायकों को रांची से इंडिगो के विशेष विमान से रायपुर लाया गया। विधायकों को 3 बसों में बैठाकर नवा रायपुर के मेफेयर रिजार्ट ले जाया गया। रिसॉर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सियासी संकट के बीच CM हेमंत सोरेन ने 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें जनता के हित से जुड़े कई अहम फैसले लेने संबंधी बातें कही जा रही हैं।(Today’s headlines)

ममता के भतीजे को ईडी का नोटिस

ईडी ने कोयला चोरी मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया। उनको 2 सितंबर को कोलकाता में पेश होने को कहा गया है। इस मामले पर टीएमसी ने दावा किया कि पार्टी की हाल ही में हुई विशाल रैली के बाद बीजेपी घबराई हुई है और इसलिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, टीएसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इसे प्रतिशोध की राजनीति कहा है।(Today’s headlines)

गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बने

गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 11 लाख करोड़ रुपए की है। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। यह पहली बार है जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल हुआ है। अब वो रैंकिंग में केवल एलॉन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं।(Today’s headlines)

यह भी पढ़े –

अडानी समूह ने पतंजलि आयुर्वेद में करीब 5,700 करोड़ रुपए की लगाई बोली

अंबानी या अडानी कौन बना एशिया का अरबपति नंबर वन, जानें कौन है दूसरे पायदान पर

National News : CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, डिप्टी CM और उनकी पत्नी मौजूद रहीं

CM bhagwant mann marriage : फिर से शादी के बंधन में बंधेंगे CM भगवंत मान,  एक-दूसरे के काफी हैं करीब

 

Related News