चुनाव से ठीक पहले महंगाई की मार, इस राज्य में बीयर से महंगे बिक रहे टमाटर और तेल

img

चुनाव से ठीक पहले गोवा में बीते एक हफ्ते में टमाटर की प्राइस बियर से भी अधिक पहुंच गई है। मशहूर गोवा किंग्स पिल्सनर की प्राइस 60 रुपए है जबकि एक किलो टमाटर के भाव 100 रुपए पहुंच गई है।

tomatoes

अकारण वर्षा ने टमाटर की कीमतों को और ज्यादा बढ़ा दिया, राज्य में शराब की कीमतें बहुत हद तक स्थिर बनी हुई हैं। कुछ जगहों पर टमाटर करीबन 70 रुपए प्रति किलोग्राम भी मिल रहा है। एक गुस्साए दुकानदार ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ से कह कि ये बहुत दुःखद है।

आपको बता दें कि गोवा में 750 मिली किंगफिशर या टुबॉर्ग (बियर) भी टमाटर से सस्‍ता है। पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87 रुपए प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री के साथ ईंधन की कीमतें भी हाईलेवल पर हैं।

गौरतलब है कि राज्य में अल्‍कोहल पर सबसे कम कर लगता है, जिसकी वजह से दारु की प्राइस भारत के दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कम है। गोवा में सब्‍जी के व्‍यापारियों का कहना है कि 22-23 दिनों में टमाटर की प्राइस कम हो सकती है।

Related News