Train Accident: मालगाड़ी ने पैसेंजर ट्रेन को पीछे से मारी टक्कर, 50 से ज्यादा यात्री जख्मी

img

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत  (Train Accident) हो गई है। इस घटना में 50 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गया हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। ये हादसा रात के करीब ढाई बजे हुआ। बताया जा रहा हो कि सिग्नल ने मिल पाने की वजह से ये घटना घटी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि सिग्नल न मिलने की वजह से दोनों की ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई और इनकी भिंड़ंत (Train Accident) हो गई। बताया जा रहा है कि सिंग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन जैसे ही आगे निकली, इसी पटरी पर नागपुर की तरफ से मालगाड़ी से भीड़ गई। दरअसल मालगाड़ी को रेलवे का सिग्नल नहीं मिला था जिसके बाद उसने गोंदिया गेट के पास पैसेंजर ट्रेन को टक्कर (Train Accident) मार दी। इस रेल हादमें कुल 53 यात्रियों घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगत की कोठी ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टक्कर लगने के बाद ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ये ट्रेन अपनी फूल स्पीड में थी। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। (Train Accident)

9 वर्षीय दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई से मौत के बाद एक्शन में राजस्थान सरकार, 20 लाख मुआवजे का ऐलान

Murder: एक घर में छह शव मिलने से सनसनी, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी

Related News