img

तेजी से बदलते इस दौर में खुद का घर बनाना एक सपना बस रह गया है। घर बनाने में जहां इंसानों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पशु-पक्षियों को भी अपने लिए घर बनाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। पशु पक्षियों को भी अपने अंडों और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए घोसलें बनाने पड़ते हैं। ऐसा करके वे दूसरे जंगली जानवरों से खुद का और अपने बच्चों की रक्षा करते हैं। (Trending Video)

Trending Video – पक्षी अपना घोंसला बनाने के लिए काफी मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पक्षी अपना घोंसला बनाने के लिए काफी मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि पक्षी अक्सर तिनकों से अपनी चोंच की मदद से पेड़ की डाल पर अनोखे अंदाज में लपेट कर घोंसला बनाते हैं। ये घोसलें बेहद मजबूत और सुरक्षित होते हैं। (Trending Video)

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीले रंग का एक पक्षी कैसे अपनी चोंच से तिनकों को घुमा-घुमा कर पेड़ की डाली पर घोंसला बना रहा है। इस वीडियो को देख हर किसी को हैरानी हो रही है। आप देख सकते हैं कि पेड़ की सबसे दूर की डाल पर एक पक्षी कैसे एक-एक तिनके को आपस में खास अंदाज में लपेट कर एक घोंसला बना रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WORLD GEO SAFARIS (@geosafaris)

इस वीडियो (Trending Video) को जिओ सफारी नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस अब तक एक लाख 56 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। घोंसले (Nest) का निर्माण कर रहा पक्षी हर किसी को पसंद आ रहा है। यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Sea Creature: इंसानों जैसा केकड़ा देख हैरान हुए लोग, देने लगे ऐसा Reaction

Big Accident: लापरवाही पड़ी भारी, मूर्ति विसर्जन करने आये 5 युवकों की यमुना में डूबने से मौत

--Advertisement--