Tricky Question: सरकारी नौकरी या यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो तैयार हो जाइये ऐसे ट्रिकी सवालों के लिए…

img

UPSC Tricky Question:अगर आप भी कर र​हे है किसी कॉ​म्पिटिशन competition, सरकारी नौकरी या यूपीएससी की तैयारी तो हो सकता है आपसे से भी ऐसे ट्रिकी questions। यूपीएससी के कैंडिडेट्स Candidates से इंटरव्यू के दौरान अक्सर ऐसे ट्रिकी सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका काम से कोई लेनादेना नहीं होता, लेकिन इससे उनका प्रेजेंस ऑफ माइंड presence of mind चेक किया जाता है। इंटरव्यूवर इंटरव्यू लेने वाले कैंडिडेट्स के कॉन्फिडेंस Confidence को देखने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं।

Government Job Interview Questions: आज के समय में नौकरी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी, उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैंं। आज लगभग हर नौकरी के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होता हैं लेकिन बात अगर सरकारी नौकरी या यूपीएससी की करें तो इसके लिए दौड़ लगा रहे उम्मदीवारों से इंटरव्यू के दौरान अक्सर ऐसे ट्रिकी सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिससे आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड presence of mind पता चलता है। इंटरव्यू लेने वाला आपके कॉन्फिडेंस का आंकलन assessment इस तरह के सवालों से करता है। तो आज हम आपको बतायेंगे ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल और इनके सही जवाब….

सवाल: इंडिया में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
जवाब: भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत लॉर्ड मैकाले ने की थी।

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली, दरअसल तितली पैरों से ही स्वाद लेती है।

सवाल: वह कौन सी चीज है जिसके बिना आप किसी को भी पहचान नहीं सकते हैं?
जवाब: किसी का नाम।

सवाल: दुनिया में ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को तो खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब: चुंबक लोहे को तो खींच लेता है लेकिन रबड़ को नहीं।

सवाल: वह कौन सा काम है जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
जवाब: आदमी मरने के बाद अंगदान कर सकता है।

सवाल: दुनिया का सबसे छोटे देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है।

सवाल: Here और There में क्या अंतर है?
जवाब: Here और There में सिर्फ T का अंतर है।

Uttarakhand: बाघ अब तक ले चुका है इतने लोगों की जान, 5 साल में दोगुने हुए आंकड़े

RTI : LDA की लापरवाही को लेकर आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा, अखिर कब जागेगा नींद से प्राधिकरण

horror / रहस्यमयी डरावनी घटना: दुनिया की पांच सबसे बड़ी खौफनाक घटनाएं, आज तक कोई न सुलझा इस गुत्थी

 

Related News