img

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर सीमा, सचिन और उनके ससुर यानि कि सचिन के पिता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल हुआ यूं है कि पुलिस की पूछताछ में ऐसे तमाम सवाल थे जिनका उत्तर मिलना मुश्किल था। या यूं कहें कि सचिन और सीमा ने दिया ही नहीं था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पाक से कुछ इनपुट मिले और केस ATS पास चला गया।

इस पूरे मामले का यूपी एटीएस ने अब उन सवालों का जवाब निकालना शुरू कर दिया है जो कि पुलिस जांच में किसी भी तरह से रह गए थे। दरअसल खुफिया एजेंसियों को जो पाकिस्तान से सूचना मिली थी उसके आधार पर कार्रवाई शुरू हुई और यूपी एटीएस ने बकायदा सचिन, सीमा और सीमा के ससुर यानि कि सचिन के पिता को उठा लिया है और एक ऐसे स्थान में ले गए हैं जिसके बारे में जानकारी कुछ बड़े अधिकारियों के पास ही है।

अब एटीएस उन तमाम सवालों के जवाब निकालने की कोशिश कर रही है जिनके जवाब अब तक छुपे हुए हैं या यूं कहें कि वो अनुत्तरित हैं। दरअसल पुलिस की पहले सबसे पहले एटीएस ने वो शीट ली, वो पेपर देखे जिन पर उन्होंने पूछताछ के दौरान सवाल के जवाब दर्ज किए थे। उन जवाबों से जब एटीएस को लगा कि ये पूरे नहीं हैं, उसके बाद एटीएस ने उन तीनों को ले जाकर के एक साथ बैठा करके पूछताछ शुरू कर दी है।

इन सवालों के जवाब मिलना बाकी

बताया जा रहा है कि पहले सबकी अलग अलग पूछताछ की गई। उसके बाद सबको अब एक साथ बैठा करके भी पूछताछ की जा रही। इस पूरे मामले में तमाम खुलासे और भी हो रहे हैं। दरअसल यह भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान में जो सीमा है, सीमा के जो चाचा हैं वो वहां पर पाकिस्तान सेना में ब्रिगेडियर हैं। इसके अलावा जो उसका भाई है वो सेना में शामिल है। ऐसे में तमाम सवाल खड़े हुए हैं जिनके जवाब अभी भी मिलने बाकी हैं। इसके अलावा पढ़ाई लिखाई से लेकर के जो उसकी उम्र है उसको लेकर के भी सवाल हैं। ऐसे तमाम सवाल है कि आखिर कैसे वो पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल और फिर उसके बाद ग्रेटर नोएडा पहुंची और आखिर इनका प्लान क्या था 

--Advertisement--