img

जलालाबाद शाहजहांपुर। फर्रुखाबाद से गोला से जल लेकर जा रहे कावड़ियों से भरी टैक्टर ट्राली थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव कटयूली के सामने हाईवे के किनारे पलटा गयी। इस घटना में एक दर्जन के आसपास कावड़िया जख्मी हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया जलालाबाद में एम्बुलेंस की सहायता से लेकर जाया गया। कई कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कावड़िए कांट थाना क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर सिकरोही से गोला गोकरण नाथ जल चढ़ाने के लिए शिव भक्त फर्रुखाबाद पांचाल घाट से गंगाजल भर कर गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए थे। आज यानी गुरुवार की सुबह करीब छह बजे अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के कटिउली एमपी गुजरात ढाबा के पास में एक अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर को साइड से टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई। इस हादसे की वजह से ट्राली में करीब दर्जनभर कांवरिये घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी 1362 एवं एंबुलेंस सेवा ने सभी घायलों को इलाज के लिए जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। छह गंभीर घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में मोहित 24 वर्ष हटीपुर कुर्रिया, प्रमोद कमल नैनपुर 27 वर्ष ,सुमित पर्वतपुर, ए पी सिंह पर्वतपुर, प्रदीप कांट, बृजेश कांट, मुन्नालाल पर्वतपुर, सुनील कांट, राममोहन पर्वतपुर ,अनुज पर्वतपुर, गुड्डू पाठकपुर कांट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 40 कावड़िये सवार थे। एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियां जुड़ी हुई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह जलालाबाद थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह आल्हागंज थाना अध्यक्ष प्रदीप शेरावत ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

Lottery: कर्ज से परेशान था युवक, अचानक से लग गया करोड़ों का जैकपॉट

Krishna Janmashtami 2022: इस बार जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त में भगवान श्री कृष्ण पूरी करेंगे सभी मनोकामनाएं,आइये जानते है मुहूर्त तथा पूजा की विधि

--Advertisement--