img

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2023 विश्वकप के मैच में हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने अपने बीते वर्ल्ड कप 2019 के हार का भी बदला ले लिया है। जब एमएस धोनी के रन आउट होने के बाद भारत को सेमीफाइनल में NZ के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा था। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने चार विकेट से जीता।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने छह विकेट गंवाकर 12 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रोहित शर्मा को फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया।

रोहित चार चौके और चार छक्के की सहायता से 40 रन बनाकर आउट हुए। फिर शुभमन गिल ने भी जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। वो भी फग्र्यूसन का शिकार बने। गिल पाँच चौकों की सहायता से 26 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला। फिर केएल राहुल को सैंटनर ने आउट किया।

राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दो रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर पवेलियन लौटे। एक समय टीम इंडिया का स्कोर 191 रनों पर पाँच विकेट हो गया था। मगर वहां से किंग कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जहां मैच बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं। विराट ने इस मैच में 104 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

 

 

--Advertisement--