लखनऊ/सिद्धार्थ नगर।। समाजवादी पार्टी के पूर्व युवा विधायक विजय पासवान और उनके प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद दावेदारों से टिकट को लेकर सौदेबाजी का ऑडियो वायरल होने के समाजवादी पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।

एक तरफ लेनदेन का ये ऑडियो आमजनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीँ दूसरी तरफ जिले के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने वायरल ऑडियो क्लिप को मंगाया है।
यूपी निकाय चुनाव: द्वितीय चरण के लिए मतदान शुरू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वोट
सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी में इस बात को लेकर बहुत नाराजगी है। नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सर पर है और ऐसे में इस तरह की ऑडियो का वायरल होना पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
सम्बंधित खबर –
_112401810_100x75.png)
_397041969_100x75.png)
_1867986461_100x75.png)
_602125846_100x75.png)
_2028970206_100x75.png)