img

Twitter: ट्विटर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। यूजर्स को जल्द ही ‘एडिट ट्वीट बटन’ का फीचर  मिलने वाला है । फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर दी है।

ट्विटर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “अगर आपको कोई एडिट ट्वीट दिखाई देता है तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम एडिट बटन का टेस्ट कर रहे हैं।” कुछ महीनों पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी ‘एडिट बटन’ को लेकर लोगों से राय मांगी थी।

पहले पेड सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ‘एडिट बटन’ की सुविधा

आने वाले हफ्तों में ‘एडिट बटन’ फीचर सबसे पहले ब्लू सब्सक्राइबर्स यानी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू किया जाएगा। अभी ट्वीट किए गए कंटेंट को एडिट नहीं किया जा सकता है। ट्वीट में कुछ एडिट करना होता है तो उसे डिलीट कर नया ट्वीट करना पड़ता है। पेड सब्सक्राइबर्स के बाद यह फीचर नॉर्मल यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है।

हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं: ट्विटर

ट्विटर ने कहा कि ये उनका अब तक का सबसे डिमांडेड फीचर है। हम प्रोग्रेस और अपडेट की डीटेल्स शेयर करते रहेंगे। इसका मतलब ये कि अगर आप टेस्ट ग्रुप में नहीं है, तब भी आप एडिटिड ट्वीट देख पाएंगे। ट्विटर ने आगे कहा कि फिलहाल हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं, साथ ही हम ये भी चैक कर रहे हैं कि यूजर्स कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।

एडिट फीचर के लिए चुकाने पड़ सकते हैं 400 रुपए

फीचर्स को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि एडिट ट्वीट फीचर के लिए अमेरिका में यूजर्स को प्रतिमाह करीब 400 रुपए ($4.99) चुकाने पड़ सकते हैं।

कैसे काम करेगा ‘एडिट ट्वीट बटन’?

‘एडिट बटन’ फीचर के जरिए यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक ही एडिट कर सकेंगे। 30 मिनट के बाद ट्वीट को एडिट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। पब्लिश्ड ट्वीट में लेबल, टाइमस्टैम्प और एडिट ट्वीट्स आइकन जैसे आइडेंटिफायर्स होंगे, जो यह बताएंगे कि ट्वीट को एडिट किया गया है। ट्विटर यूजर्स ट्वीट पर क्लिक कर यह भी देख सकेंगे कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या-क्या चेंजेस किए गए हैं।

ट्विटर के 320 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। पिछले कई दिनों से कई यूजर्स प्लेटफॉर्म से अपने फीचर्स में ‘एडिट ट्वीट बटन’ जैसे ऑप्शन को एड करने की डिमांड कर रहे थे, जिसके जरिए वे ट्वीट को एडिट कर पाएं। यूजर्स के बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद, ट्विटर ने लंबे समय तक ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

फीचर पर चिंता

2020 में एक इंटरव्यू में तत्कालीन ट्विटर CEO जैक डोर्सी ने कहा था कि कंपनी शायद कभी भी ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन नहीं देगी। क्योंकि, इससे गलत सूचना के प्रसार को बढ़ावा मिल सकता है। कुछ टेक एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ‘एडिट ट्वीट’ बटन का इस्तेमाल स्टेटमेंट्स को चेंज करने के लिए किया जा सकता है।

एडिट बटन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के दूसरे रिलेटेड फीचर अनडू बटन से जुड़ता है, जो यूजर्स को सेंड बटन को हिट करने के बाद 30 सेकंड तक के लिए ट्वीट को अनसेंड करने का ऑप्शन देता है।

एलन मस्क ने एडिट फीचर को लेकर मांगी थी राय

4 महीने पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि क्या वो एडिट बटन चाहते हैं? यानी ऐसी सुविधा जिससे किसी ट्वीट को एडिट किया जा सके। 73.6% यूजर्स ने इसे लेकर हां में जवाब दिया था। इसके बाद एलन मस्क ने भी इसकी मांग की थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले एलन मस्क ट्विटर खरीदने पर विचार कर रहे थे, लेकिन ये डील कैंसिल हो गई है।

यह भी पढ़ें –  Twitter की खरीद में फंसा पेंच, Elon Musk पर आई एक बड़ी मुसीबत, केस दर्ज

Twitter Users के लिए बुरी खबर: एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान , कहा- अब देने पड़ेंगे पैसे

उपराज्यपाल के ह्वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील पोस्ट, अधिकारी सस्पेंड

 

--Advertisement--