img

दो भारतीय युवक सतलुज नदी पार कर पाकिस्तान की सरहद में घुस गए, जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अब इन युवाओं की वापसी का रास्ता साफ हो गया है।

भारतीय और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है, जिसमें युवक की वापसी पर सहमति बनी है। लुधियाना के दोनों युवक दो अगस्त को हुसैनीवाला से भारतीय सीमा में पहुंचेंगे।

बीएसएफ अफसरों ने परिजनों और गांव के सरपंच जसबीर सिंह और नाहर सिंह को इसकी जानकारी दे दी है। बता दें कि लुधियाना के सिधवां बेट के गांव परजिया भिहारी के ये युवक शनिवार को सतलुज नदी में बह गए और गजनीवाला के पास सतलुज नदी के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गए।

--Advertisement--