जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ स्थित शारदा कलेक्शन के सामने बिलासपुर मार्ग की तरफ से जा रहे हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 4633 जिसमें रेत भरा हुआ था। सड़क पर गाय को ठोकर मार दिया। गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक विजय सिंह पिता सतवंत सिंह ग्राम भैसों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चालक से रायल्टी मांगे जाने पर रायल्टी क्रमांक 5220809 जिसमें पसर पर्ची ग्राम सिलादेही आदि रेत भंडारण लिखा होना पाया गया है। वाहन चालक से रेत के भराव के बारे में पूछताछ की गई तो मिला रेहटी के नजदीक से नदी से रेत लाना बताया है। नियमनुसार रेत को त्रिपाल से ढका नहीं गया था। मौके पर वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाई गई।
वहीं गाड़ी का किसी प्रकार का दस्तावेज भी नहीं था। जबकि हाइवा के डाला से ओवर लोड रेत पाया गया है। गाय के मालिक चमन यादव पामगढ़ का है। वाहन को थाना पामगढ़ में रख दिया गया है। गाय मालिक का कहना है उसकी गाय प्रतिदिन 7 से 8 लीटर दूध दे रही थी। इसलिए उसे उचित मुआवजा मिलनी चाहिए।
--Advertisement--