3 साल पहले मर गया था उदय! लॉकडाउन में लौटा घर, पुलिस के सामने पहेली- कंकाल किसका था?

img

कोरोना वायरस जैसे जैसे देश में बढ़ते जा रहा है, वैसे वैसे कुछ अजीबोगरीब मामले में भी सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच ढेरों तस्वीरें हैं, जो हैरान करती हैं, परेशान करती हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से जो मामला सामने आया है, वह सुनकर तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, 3 साल पहले उदय नाम का युवक छतरपुर के दिलवारी गांव से लापता हो गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद जब वह नहीं मिला तो उसे मृत घोषित कर दिया गया लेकिन अब वह लॉकडाउन के चलते घर लौट आया है। उसे जिंदा देखकर आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।

वहीं उदय का कहना है, ‘कुछ लोग मुझे जबरन चोरी के मामले में फंसा रहे थे, जबकि असल में कुछ ऐसा नहीं था। इसकी वजह से मैं दिल्ली भाग गया था। मैं वापस आकर बहुत खुश हूं।’पुलिसकर्मी सीताराम अवसइया कहते हैं, ‘वर्ष 2017 में उदय के लापता होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जब उसकी तलाश की गई तो पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया। कंकाल में मिले कपड़े के एक टुकड़े से उसके पिता ने शिनाख्त भी कर ली। बहरहाल, अब हम इस बात की जांच करेंगे कि वह कंकाल किसका था।’

गन्ना शोध परिषद पेंशन प्रकरण; पेंशनर्स कल्याण समिति ने निदेशक से की ये मांग, पूछा दायित्व किसका

Related News