img

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है। रोंगटे खड़े करने वाली ये घटना हजारीबाग से 20 किलोमीटर दूर इचाक प्रखंड के लुटुआ डैम की है। सार के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12वीं के सात छात्र अपने घरों से बीती सुबह 07:00 बजे स्कूल जाने का कहकर निकले थे। मगर ये स्कूल जाने की जगह सभी छात्र लुटुआ डैम जा पहुंचे।

वहां पहुंचने के बाद सभी नहाने के लिए डैम में उतर गए। नहाने गए छह स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि सात छात्र स्कूल न जाकर सीधे लुटुआ डैम पहुंच गए थे। वे नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में चले गए। एक छात्र ने किसी तरह पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना इचाक थाने को दी। पुलिस फौरन पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से छह शवों को बांध से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार सभी बच्चे माउन्ट एक माउन्ट स्कूल, हजारीबाग के प्लस टू के छात्र थे। पानी में डूबने वाले छात्रों में सुमित कुमार, रजनीश पांडे, मयंक सिंह, परवीन गोप, इसान सिंह, सीन सागर सामिल है। सभी हजारीबाग के रहने वाले थे और स्कूल ड्रेस में थे। छात्र सोनू कुमार को मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस हादसे पर शोक व्याप्त किया है।

--Advertisement--