Ukraine India Rescue: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए स्पेशल मिशन शुरू करेगा भारत

img

Ukraine India Rescue: रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानियों के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार उन्हें सकुशल घर पहुंचाने के लिए स्पेशल मिशन चलाने जा रही है। भारतीय पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।

Ukraine India Rescue

समस्त विशेष उड़ानों का खर्च (Ukraine India Rescue) सरकार उठाएगी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हिंदुस्तानी नागरिकों को सड़क मार्ग से यूक्रेन से सटे पड़ोसी मुल्कों तक पहुंचाया जाएगा. वहां से उन्हें विमान के जरिए घर (भारत) लाया जाएगा।

फिलहाल यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में संभावनाएं नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूक्रेन में लगभग 16 हजार हिंदुस्तानी फंसे (Ukraine India Rescue) हुए हैं, जो हमले के दौरान बंकरों में रह रहे हैं. एक दिन पहले भारतीय पीएम मोदी ने सीसीएस की मीटिंग की थी। हिंदु्स्तान ने वहां फंसे अपने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह छात्रों समेत यूक्रेन से समस्त भारतीय नागरिकों को सुरक्षित और सुरक्षित वापस लाने के लिए हर मुमकिन काम करेगा।

कैसे हैं यूक्रेन के हालात

युद्धग्रस्त देश में फंसे हिंदुस्तानी छात्रों ने कहा है कि सायरन सुनते ही उन्हें बंकरों में जाना होगा। यहां के हालात बहुत बरे हैं और फंसे लोग दहशत में हैं। इधर भारत में उनके परिजनों घबराएं हुए हैं। कुछ छात्रों ने अगले काफी दिनों में टिकट बुक कराया था मगर अब उनका आगमन रद्द कर दिया गया है।

Related News