यूक्रेन रूस वार: रूस की एम्बेसी में ट्रक लेकर घुस गया शख्स, यूक्रेन के समर्थन में किया प्रदर्शन

img

नई दिल्ली। एक तरफ रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को लगातार निशाना बना रही है और बमबारी कर रही है। रूस यूक्रेन युद्ध का आज 13 वां दिन है। उधर रूस के खिलाफ दुनियाभर में लोग खुला प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि खुद रूस की जनता भी यूक्रेन के समर्थन में सड़कों पर उत्तर चुकी है।

track driver

इसी कड़ी में आयरलैंड में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जहां एक ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक लेकर आयरलैंड में मौजूद रूसी दूतावास में घुस गया और दूतावास का गेट तोड़ दिया। दरअसल, यूक्रेन के समर्थन में इस ट्रक ड्राइवर ने अजीब प्रदर्शन किया। एक रिपोर्ट के अनुसार यह शख्स आयरलैंड का ही निवासी है और एक ट्रक एजेंसी चलाता है।

हाल ही में वह अपना ट्रक लेकर आयरलैंड में स्थित रूसी दूतावास के पास पहुंच गया। इसके बाद वह एम्बेसी का गेट Bतोड़कर ट्रक सहित अंदर लेकर पहुंच गया। घटना के बाद उसने ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया और हाथ में कुछ कागज लेकर लोगों से बोला कि मैंने अपना काम कर दिया है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि घटना के बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को पकड़कर ले गई है। उस ड्राइवर ने बताया कि उसने रूसी सरकार के खिलाफ इस कदम को उठाया है।

Related News