देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc Paper Leak) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आज मंगलवार को कुमाऊं में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को अरेस्ट किया है। इस केस में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। आपको बता दें कि बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद उसे इलेक्ट्रानिक सामान बेंचन शुरू किया था । इसके बाद वह शिक्षक बना। (Uksssc Paper Leak)
रिजॉर्ट में हुआ नकल का खेल
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बलवंत ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक कराया था। उसने करीब 40 छात्रों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। एसटीएफ का कहना है कि ये यह सारा खेल कुमाऊं के ही एक रिजॉर्ट में हुआ था। इस केस में इनवॉल्ब अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही अब तक दो रिजॉर्ट की भी पोल खोल चुकी है। (Uksssc Paper Leak)
National News: CBI ने मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, डिप्टी CM और उनकी पत्नी मौजूद रहीं
Food Order in Trains: अब चलती ट्रेन में भी व्हाट्सएप से खाना मांगा सकेंगे यात्री
--Advertisement--