img

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने से कई नियम और चीजें बदल गई हैं। अब एलपीजी सिलेंडर की नई दरों की घोषणा कर दी गई है। बीते काफी दिनों से महंगाई निरंतर बढ़ रही है. गैस की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. 01 जुलाई से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं.

इंडियन ऑयल के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं। सरकार ने निरंतर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। बीते महीने जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 83 रुपए की कटौती की गई थी. मई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे. एक सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए तक पहुंच गई. अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपए थी. मार्च में इसकी उच्चतम कीमत 2119.50 रुपए थी।

देश के 4 बड़े शहरों में क्या हैं एलपीजी के दाम?

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रसोई में उपयोग के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए और व्यावसायिक उपयोग के लिए सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1725 रुपए पर बनी हुई है. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1129 रुपए पर स्थिर है। जबकि व्यावसायिक इस्तेमाल वाले सिलेंडर की कीमत 1875.50 रुपए है. तो, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1118.50 रुपए है और एक वाणिज्यिक सिलेंडर 19377 रुपए में बेचा जा रहा है।

इस सिलसिले में बीते काफी महीनों से एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. साथ ही इससे पहले बीते वर्ष 6 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था.

--Advertisement--