Unique Bus: सड़क पर चलने के साथ ही पटरी भी दौड़ने लगती है ये बस, जानें कहां चलाई जा रही है

img

नई दिल्ली। आपने कई लग्जरी वहां देखें होंगे जो सड़क पर चलते-चलते अचानक से हवा में उड़ने लगते हैं लेकिन क्या अपने कभी कोई ऐसी बस देखी हैं जो सड़क के साथ-साथ पटरी पर भी चलती हैं। आज हम आपको ऐसी के एक बस के बारे में बताएंगे तो जो सड़क पर चलने के अलावा पटरी पर भी चलाई जाती है। ये बस जापान में देखने को मिलती है।

luxury bus

जी हां जापान ने दुनिया का सबसे पहला डुअल-मोड वाहन या डीएमवी पब्लिक के इस्तेमाल के लिए प्रस्तुत कर दिया है। डीएमवी एक मिनीबस जैसा दिखने वाला वाहन है। इसे रबर टायर्स द्वारा सड़क पर दौड़ाया जाता है। इसके साथ ही इसमें स्टील के पहिये भी लगाए गए हैं जो इस वाहन को पटरी पर चलाने में सहायक बनाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया के पहले डीएमवी का का इस्तेमाल जापान के कई शहर में किया गया है।

ये बस सड़क पर भले ही ये उतनी प्रभावशाली नहीं दिखाई देती लेकिन पटरी पर पहुंचते ही इस बस के टायर्स लेफ्ट हो जाते हैं और स्टील वाले व्हील्स पटरी पर नजर आने लगते हैं। इस डीएमवी बस को को पटरी पर 60 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है। वहीं सड़क में ये 100 किमी/घंटा की रफ्तार से आसानी से चलाई जा सकती है। इस डीएमवी बस में एक साथ 21 यात्री बैठ सकते हैं।

इस अनोखे वाहन को डीजल से चलाया जाता है। डीएमवी की मदद असा कोस्ट रेलवे कर रही है ताकि जापान के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को यात्रा करने से में किस भी तरह की असुविधा न हो।. सीईओ शिगेकी मिउरा ने बताया कि “डीएमवी किसी बस की तरह स्थानीय लोगों को सड़क और रेल के माध्यम से अलग-अलग स्थानों तक पहुंचा सकती है।” मिउरा का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यात्रियों के लिए इस वाहन की खास अहमियत है, खासतौर पर बूढ़े लोगों के लिए।

Related News