चंडीगढ़- आज पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कांग्रेस नेता व विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा आम आदमी पार्टी के दलित मंत्रियों व विधायकों समेत दलितों को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस हेड क्वाटर से मांग की है कि उनको पार्टी से बाहर किया जाए.
उन्होंने कहा कि अगर प्रताप सिंह बाजवा एक सप्ताह के भीतर माफी नहीं मांगते हैं तो आम आदमी पार्टी प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रताप बाजवा एक सप्ताह के अंदर हमारी पार्टी के विधायक लाभ सिंह से माफी मांगें. आप पार्टी का आरोप है कि जालंधर में पंजाब के विपक्षी दलों के सम्मेलन में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मोबाइल रिपेयर करने वाले कौन हैं, जो विधानसभा के सामने आकर बैठ गए हैं.
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में भदोर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले आम आदमी पार्टी के एमएलए लाभ सिंह मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करते थे.
--Advertisement--