UP में भी बढ़े कोरोना केस, CM ने नोएडा और लखनऊ समेत इन जिलों में मास्क लगाना किया अनिवार्य

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन करने के भी निर्देश दिए हैं।

COVID CASE

सीएम ने कहा है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाये और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए।  मुख्यमंत्री ने आज यानी सोमवार को टीम -9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एनसीआर में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है।

इधर एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि संभव है केस की संख्या बढ़े लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। ऐसे में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है।

बढ़ रहे हैं कोविड केस

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना कसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका असर एनसीआर के जिलों में भी पड़ रहा है। एनसीआर में भी कोविड केसों में इजाफा देखा जा रहा है। बता दें कि विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Related News