यूपी : शराब पीने से 15 लोगों की मौत, CM योगी अफसरों से बोले-आरोपियों पर करें ये कार्रवाई

img

अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ जिले में अलग-अलग गांवों में शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि छेरत में तीन लोगों की शराब पीने से जान चली गई है। यहां के चौथे युवक की आंखों की रोशनी चली गई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इन दोनों जगहों पर प्रशासन व पुलिस जांच कर ही रहा था कि गभाना में भी एक ​फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की शराब पीने से मौत की बात सामने आई है। इन सभी जगहों में स्थित शराब ठेके को सील करते हुए प्रकरण की मुख्यमंत्री के आदेश पर उच्चस्तरीय जांच शुरु कर दी गई है।

yogi

करसुआ गांव में ​स्थित ठेके से ग्रामीणों ने गुरुवार को शराब ली

बता दें कि अलीगढ़ जनपद के लोधा थानाक्षेत्र में करसुआ गांव में ​स्थित ठेके से ग्रामीणों ने गुरुवार को शराब ली। बताया जाता है कि शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई और शुक्रवार दोपहर तक एक-एक कर 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी भी कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीण दोषियों को जल्द पकड़कर कार्यवाही को लेकर हंगामा करते रहें।

शराबकांड को जिला व पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन प्रकरण की गम्भीरता को देख ​जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों ने शांत कराते हुए कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पूछतांछ के आधार पर प्रथम दृष्टया इन तीनों जगहों के शराब ठेके को सील कर जांच में अफसरों की टीमें लगी हुई हैं।

शराब पीकर जान गवांने वाले 11 लोग

जनपद में शराब पीकर मरने वालों में गांव करसुआ के 40 वर्षीय महेश पुत्र रमेश, 35 वर्षीय राजेश पुत्र खूबीराम, 28 वर्षीय सुनील पुत्र धर्मा, 34 वर्षीय अवनीश पुत्र अशोक निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़, 50 वर्षीय लल्लन प्रसाद पुत्र कामेश्वर निवासी दामोंन समस्तीपुर (बिहार), 45 वर्षीय महेश पुत्र रघुवीर निवासी राम नगला जनपद मथुरा, गौतमबुद्ध नगर के दादरी निवासी इस्लामुद्दीन (65) पुत्र मास्टर बशीर, भगवान स्वरूप (50) पुत्र जगदीश निवासी हैबतपुर, गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह (40) निवासी ग्राम नंदपुर पला, अंग्रेज (32) पुत्र लियाकत अली, गुलवीर (40) पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी नंदपुर पला हैं।

 

वहीं दो और शव मेडिकल कॉलेज से मार्च्यूरी लाए गए हैं। इनमें संतोष (50) पुत्र साहब सिंह करसुआ व जयपाल पुत्र मलखान हैं। इनकी भी मौत शराब पीने से होने की बात कही जा रही है। हालांकि उनकी मौत पर अभी आधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा शराब पीने से बीमार हुए ओमप्रकाश, सोनपाल, पप्पू निवासी करसुआ, लोधा, ओम दत्त रावत, विजेंद्र प्रकाश रावत, रंजीत निवासी अंडला खैर का जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

शराब पीने से छेरत में तीन की हुई मौत

जवां ब्लॉक के छेरत इलाके में भी शराब पीने से करसुआ गांव की तरह ही मौत की घटना सामने आई है। छेरत के पास स्थित कालूपुरा रोड पर देसी ठेके से आसपास के ग्रामीणों ने शराब ली थी। जिसे पीने के बाद छेरत निवासी मनोज (50) पुत्र सुखवीर, जीतेंद्र (50) पुत्र बर्फ सिंह, ओम वीर (40) पुत्र शीशपाल व टीन्नू पुत्र साहब सिंह की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें परिजन पास के अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि अस्पताल में इन्हें भर्ती नहीं किया गया और टीन्नू को छोड़कर तीन ने दम तोड़ दिया।

टीन्नू की चली गई आंखों की रोशनी

जवां में शराब पीने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ी। इनमें तीन की मौत हो गई, जबकि चौथा युवक टीन्नू की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच जानकारी मिली रही है कि ​टीन्नू की आंखों की रोशनी चली गई है। इस मामले में पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर मौके पर मृतकों के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी के साथ जांच पड़ताल करने में जुटे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गभाना में सिक्योरिटी गार्ड की शराब पीने से मौत

करसुआ व जवां के छेरत में शराब से लोगों की मौत का सिलसिला जिले के गभाना में भी देखने को मिली। गभाना थाना क्षेत्र के गांव सांगौर में रहने वाला धर्मपाल सिंह (58) पूर्व प्रधान की पचपेड़ा स्थित गांधी इंटरनेशनल लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड था। बीती रात सिक्योरिटी गार्ड फैक्ट्री में रात्रि ड्यूटी कर रहा था। शुक्रवार को उसका शव फैक्ट्री की छत पर चारपाई पर मृत मिला। सिक्योरिटी गार्ड ने बीती रात उसने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

 

मामले में गभाना थाना प्रभारी ने सुबोध कुमार उपाध्याय ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि उसकी मौत किस कारण हुई। फिलहाल एहतियात के तौर पर पचपेड़ा स्थित शराब ठेके को बंद करा दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एडीजी आगरा जोन प्रकरण की जांच करने पहुंचे अलीगढ़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घटना को लेकर सख्त कार्यवाही के आदेश पर शराब कांड की जांच करने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन आगरा राजीव कृष्ण अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले करसुआ गांव पहुंचकर घटना को लेकर अब तक की जांच के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर शराब पीने से तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराए गए लोगों से मिलने पहुंचे।

 

उपचार व मरीजों के बारे में डाक्टरों से चर्चा की और हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी यातायात सहित प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहें। खबर लिखे जाने तक घटना से जुड़े बिन्दुओं पर एडीजी कुछ ही देर में पत्रकारों को जानकारी देने के लिए वार्ता करने की बात सामने आ रही है।

Related News