बिहार। उत्तर प्रदेश और बिहार (UP And Bihar Politics) एक बार से सियासत गरमा गई है। ये हलचल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अचानक दिल्ली पहुंचने और लालू प्रसाद यादव से मिलने की वजह से बढ़ी है। दरअसल, सपा प्रमुख गुरुवार की देर शाम को अचानक से दिल्ली पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू यादव से भेंट की। हालांकि इस मुलाकात का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव पहली बार गुरुवार को दिल्ली दौरे पहुंचे। यहां वे अचानक से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। दोनों में काफी देर बातचीत होती रही। इस दौरान लालू यादव और अखिलेश यादव के अलावा रावड़ी देवी और राजद एमएलसी सुनील सिंह भी मौजूद रहे। (UP And Bihar Politics)
हालांकि अभी ये नहीं पता चल सका है कि दोनों बीच किन मुद्दों पर बात हुई। वहीं लालू यादव बीते दिनों ही सिंगापुर से वापस भारत लौटे हैं। वे सिंगापुर इलाज कराने गए हुए थे। उनके वापस लौटने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे हैं. मुलाकात के दौरान दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। (UP And Bihar Politics)
गौरतलब है कि इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के अस्पताल में एडमिट थे तब भी इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात हुई थी। उस वक्त राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेजस्वी यादव भी मुलाकात के दौरान वहां मौजूद थे। वहीं नेताजी के निधन के बाद भी तेजस्वी यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे। इसके बाद राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव भी सैफई गए थे। (UP And Bihar Politics)
Geeta Quotes: बुद्धिमान व्यक्तियों की पहचान कराती है गीता, जानें ऐसे लोगों की खूबियां
--Advertisement--