UP elections: चुनाव ड्यूटी में 25 हजार केंद्रीय बलों को किया जायेगा तैनात,सीसीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे पोलिंग बूथ
- 54 Views
- Nisha Shukla
- January 10, 2022
- main slide उत्तरप्रदेश
लखनऊ। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में 29138 मतदेय स्थल बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में चुनावों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 225 कंपनी अर्द्धसैनिल बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लरीब 25,000 कर्मियों को तैनात करने का आदेश दे दिया गया है। इनमें से 150 कंपनी बल को 10 जनवरी तक तैनात कर दिया जायेगा। बाकी 75 कंपनी बल 20 जनवरी को प्रदेश में पहुंचेगी।
बता दें के कि एड़ीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार मतदान के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए 109 ड्रोन, 168 रिवर बोट, 420 पोर्टेबिल सीसीसीटीवी कैमरे, 563स्टिल कैमरे, 492 वीडियो कैमरे व 3573 बाडी वार्न कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही सी-प्लान एप के माध्यम से जनता से त्वरित संवाद किया जाएगा।
एड़ीजी कानून-व्यवस्था अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के लगभग 11 जनपदों पीलीभीत, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर, मेरठ, सोनभद्र व चंदौली में 456 मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से वायरलेस सेट और सेटेलाइन फोन का प्रयोग किया जाएगा।
9 लाख शस्त्र लाइसेंसों की हुई जांच
एड़ीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में 9 लाख 4 हजार 921 शस्त्र लाइसेंसों की पड़ताल की गई है। 3 लाख 68 हजार 490 लाइसेंस जमा कराए जा चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 7744 अवैध शस्त्र जब्त किये गए हैं, जबकि 58 अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि को लेकर 5399 मामला दर्ज किया गया हैऔर 5441 अभियुक्तों को अरेस्ट किया गया है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते