UP : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिए किस जिले में कितना है तापमान

img
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे से निजात मिलने की  कोई सम्भावना नहीं दिख रही। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी  की चेतावनी दी है। राज्य के कई जनपदों में बारिश की  भी सम्भावना है।
Thick fog

जानिए किस जिले में कितना है तापमान

तेजी से लुढ़के पारे के बीच सोमवार को मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 3.8, मेरठ का 5.1, बरेली का 3.6, लखनऊ का 4, बहराईच का 4.6, वाराणसी का 6.2,प्रयागराज का 7.4, कानपुर का 4.6, आगरा का 7.5 और गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं मंगलवार को मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 6, मेरठ का 7, बरेली का 8,लखनऊ का 4, बहराइच का 12,वाराणसी का 8,प्रयागराज का 8, कानपुर का 9, आगरा का 9 और गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 10 रहने के आसार है। सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। कुछ जगहों पर दिन में धूप खिलेगी।
Related News