इसलिए विपक्ष के निशाने पर मायावती, बचाव में उतरेंगे अखिलेश यादव

img

लखनऊ ।। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने देश भर में हुई हिंसा को लेकर मायावती पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। उनके इस बयान से हिंसा और बड़ सकती है, ऐसा सूत्रों का कहना है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर सत्ता की लालच में प्रदेश में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि SC/ST ACT में बदलाव के विरोध में भारत बंद के पीछे हिंसा के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती जिम्मेदार हैं।

पढ़िए- SC/ST एक्ट को लेकर क्यों हिंसक हुए दलित समुदाय, जानिए 6 बड़ी बातें

पढ़िए- चाचा शिवपाल ने किया बड़ा दावा, कहा बसपा का गठबंधन…

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जानबूझकर माहौल को बिगाड़ा है और लोगों को हिंसा के लिए उकसाया है। यह सबकुछ सत्ता की लालच में जानबूझकर कराया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन की आड़ में हिंसा की निंदा करके मायावती इससे बच नहीं सकती हैं, उन्हें इसका जवाब देना ही होगा।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया झटका, BJP नेता को समर्थकों समेत ज्वाइन कराई पार्टी

BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मायावती सरकार ने 29 October 2007 को SC/ST ACT के दुरुपयोग के लिए आदेश पारित किया था। अब उसी के विरोध में वह हिंसा और अराजकता की राजनीति कर रही हैं।

मायावती के मुख्यमंत्री रहते SC/ST कानून में हुए बदलाव को लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। अब सपा और बसपा का गठबंधन हो चुका है। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा अध्यक्ष मायावती के लिए ढाल बन गए हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ┐ÓñÂÓñ¿ 2019 ÓñòÓÑï Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓñòÓñ░ Óñ½ÓññÓñ╣ ÓñòÓñ░ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñöÓñ░ ÓñÜÓñ¥ÓñÜÓñ¥ ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓, ÓñçÓñ¿ÓÑìÓñ╣ÓÑïÓñ¿ÓÑç ÓñòÓñ░ÓñÁÓñ¥Óñê Óñ©ÓÑüÓñ▓Óñ╣

Related News