UP NEWS : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह हजार लोगों को ठगा था , छह लोग गिरफ्तार

img

UP NEWS : विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का कुशीनगर जिले की पडरौना कोतवाली और साइबर पुलिस (Kushinagar Police) की संयुक्त टीम ने शनिवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये नकद, 27 पासपोर्ट, दो लग्जरी चार पहिया वाहन सहित फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सामग्री मिली है। पुलिस का दावा है कि गिरोह करीब छह हजार लोगों से ठगी कर चुका है। कुशीनगर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये वसूलता था।

एसपी धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि विदेश भेजने के नाम पर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार के समीप एक कार्यालय खोला गया था। इसका संचालक देवरिया जिले का अमजद है। वह दो महीने से कार्यालय नहीं आ रहा था। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसपी से की। आरोप लगाया कि अमजद ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है। इसलिए वह अपना ऑफिस बंद करके भाग गया है। एसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी सिलसिले में पुलिस (Kushinagar Police) ने शनिवार को पडरौना, तुर्कपट्टी, पटहेरवा, फाजिलनगर में छह लोगों को पकड़ा। (UP NEWS)

आरोपियों की पहचान अमजद करीम पुत्र स्वर्गीय मो. रज्जा खान निवासी बघौचघाट टोला बजरहा थाना बघौचघाट देवरिया, असरफ पुत्र स्व. खलील निवासी हरपुर बेलही थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, राजेश कुमार शाह पुत्र स्व. दीनानाथ शाह निवासी शीतल चौराहा थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार, सोनू आलम उर्फ शहबाज आलम पुत्र जैनूल निवासी धौरहरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, आशिक अंसारी पुत्र मुंशी अंसारी निवासी सोहन थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, कलामुद्दीन अंसारी पुत्र अकबर अंसारी निवासी नगर पंचायत कार्यालय के पास फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।

इस तरह फंसाते थे लोगों को जाल में

एसपी (Kushinagar Police) ने बताया कि गिरोह के गुर्गे लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में ऑफिस खोलकर एजेंट बनाते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ लेते हैं। फिर विदेश में नौकरी के लिए अलग-अलग पदों के विज्ञापन ग्रुप में भेजते हैं। उस विज्ञापन के जरिए एजेंट अपने-अपने क्षेत्रों से लोगों को विदेश में नामी गिरामी कंपनियों में नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाकर फार्म भरवाते हैं। (UP NEWS)

अपने कार्यालय पर इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं। प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये जमा कराकर वीजा दिलाने के नाम पर आवेदक का पासपोर्ट अपने पास रख लेते हैं। फर्जी पत्र देकर उसमें अच्छी सैलरी का जिक्र किया जाता है। झांसे में आकर आवेदक एयर टिकट, मेडिकल फिटनेस व अनुभव सर्टिफिकेट जल्दी बनाने के लिए एजेंट के माध्यम से और पैसा जमा कर देते हैं। (UP NEWS)

फर्जी मुहर लगाकर कागज उपलब्ध कराते थे

विदेश जाने के लिए गिरोह लोगों को फर्जी तरीके से कागज तैयार कराकर देता है। यदि किसी ने सवाल खड़ा किया तो ओमान में नौकरी करने वाले अमजद के भाई इम्तियाज खान के माध्यम से ओमान का टूरिस्टर वीजा (अवधि 30 दिवस) मंगवाकर उस व्यक्ति को विदेश भेज देते हैं। बाद में विदेश गए व्यक्ति को पता लगता है कि उसके साथ ठगी हुई है। (Kushinagar Police)

यह भी पढ़ें-

Bank Fraud: अब बैंक आपको झांसा देकर गलत पॉलिसी या फंड नहीं बेच सकते, जबरदस्ती निवेश उत्पाद से ऐसे बचें

CCS University Meerut : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हुआ ऑनलाइन प्रोग्राम “स्टार्ट-अप अवेयरनेस कार्यक्रम” का आयोजन

Urfi Javed : उर्फी जावेद के बर्ताव पर पारस कलनावत ने तोड़ी चुप्पी, बातों-बातों में कसा तंज

Recruitment: मध्य रेलवे ने शिक्षक पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती, TGT PGT के लिए मांगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

Related News