चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी के भर्तियों में तेजी लाने के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने की कवायद शुरू कर दी है।
खबर है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा कराने के लिए परीक्षा एजेंसी का चयन करने जा रहा है। साथ ही अभ्यर्थियों की शिकायतों को दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन करते हुए छह महीने के अंदर यूपी पुलिस कांस्टेबल की दोबारा परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।
चर्चा है कि जून के आखिर में या जुलाई परीक्षा दोबारा से हो सकती है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में 18 और 19 फरवरी को यूपी पुलिस में 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में 43 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। हालांकि पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर दी थी और छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।
--Advertisement--