UP-TET: इस डेट को आएंगे यूपी टीईटी अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र, यहां जानें क्या चल रही तैयारी

img

लखनऊ। 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हेतु 1733 केंद्र बनाए गए हैं।

UP-TET

28 नवंबर को निरस्त कर दी गई थी परीक्षा

इससे पहले बीते 28 नवंबर को यूपी-टीईटी (UP-TET) की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से निरस्त कर दी गई थी। उस वक्त यानी 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 2554 व 1747 केंद्र निर्धारित थे। परीक्षा निरस्त होने के बाद शासन ने दोबारा से परीक्षण करते हुए नये सिरे से केंद्रों का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद प्राथमिक में मात्र 22 और उच्च प्राथमिक की परीक्षा के लिए 14 केंद्र कम हुए हैं।

12 जनवरी को जारी होगा प्रवेश पत्र (UP-TET)

23 जनवरी को होने वाली परीक्षा (UP-TET) के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी को जारी किये जायेंगे। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के लिए केंद्र आवंटन का काम पूरा हो चुका है। बता दने कि यूपी-टीईटी के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी रोडवेज बसों के कंडक्टर दिखा कर यात्रा कर सकते हैं।

UP-TET पेपर लीक केस में हुआ एक और सनसनीखेज खुलासा, यहां रखे गए थे पर्चे

सीएम योगी ने 23 जनवरी को TET एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए की ये घोषणा, फ्री किया…

Big action in UPTET paper leak case: CM ने इस बड़े अधिकारी को किया सस्‍पेंड, बोले-एक महीने के भीतर होगी परीक्षा

UP TET EXAM DATE- आ गयी परीक्षा की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल

UPTET 2021: यूपीटीईटी की परीक्षा को लेकर विभाग कर रहा है ये तैयारी, यहां जानें डेट

शरीर में इस विटामिन की कमी से होती है भूलने की समस्या, आंखे और दिल हो जाते हैं कमजोर, ऐसे करें रिकवरी

Related News