सफाईकर्मियों से जबरन राम मंदिर का चंदा वसूलने को लेकर हंगामा, सभासद ने जताई नाराजगी

img

शाहजहांपुर। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए जिले की एक नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों से चंदा ना देने पर सफाई निरीक्षक ने उन्हें गैर हाजिर करने की धमकी दी तो सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया हैl इस आशय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफाई कर्मचारियों के नेता प्रेम प्रकाश वाल्मीकि तमाम आरोप लगाते हुए दिख रहे हैंl

safai karnisafai karni 1

प्रति व्यक्ति 100 रुपए देने को कहा था

उत्तर प्रदेश प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव प्रेम प्रकाश वाल्मीकि ने हमारे संवाददाता को बताया कि नगरपालिका जलालाबाद में गुरुवार को सफाई निरीक्षक नितिन कुमार शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को हाजिरी लगाने से पहले अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए देने को कहा थाl

चंदा की वसूली पर नाराजगी जताई

उन्होंने बताया कि जब उन्हें सफाई कर्मचारियों ने जानकारी दी तब आए और उन्होंने कहा कि हम लोग ठेका सफाई कर्मचारी हैं। हमें बहुत ही कम मात्रा में वेतन मिलता है ऐसे में हम चंदा नहीं दे सकतेl
इसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश वाल्मीकि जो कि नगरपालिका जलालाबाद के सभासद भी हैं वहां पहुंच गए और उन्होंने कथित रूप से आरोप लगाया और चंदा की वसूली पर नाराजगी जताई ।

प्रदर्शन किया गया

इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।जिसमें सफाई कर्मचारियों के नेता कह रहे हैं कि हरदोई में एक कथा के कार्यक्रम में एक बाल्मीकि समाज का 8 साल का बच्चा चला गया था उसे इसलिए मारपीट कर भगा दिया गया कि वह शुद्र थाl

बाल्मीकि ने वायरल वीडियो में कहा है कि हमने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा जिसमें अयोध्या में बैठकर ब्राह्मण लोग कह रहे हैं कि राम मंदिर में शूद्रों का प्रवेश वर्जित है l

Related News