कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कही ऐसी बात कि मच गया हड़कंप

img

कोरोना के टीके को लेकर विवाद बढ़ गया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने प्रचार किया और लोगों से कहा कि वैक्सीन लगवाओ, वह भी घोटाला निकला। कहा कि जनता इस झूठ का हिसाब वोट से देगी।

टीके को लेकर उठ रहे सवालों पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद शुरू हुआ है और दुनिया की सबसे ताकतवर अदालत ने इस वैक्सीन पर अपनी राय रखी है, उससे लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है। इन बीजेपी वालों ने सबको एक ही तरह की वैक्सीन दी। दो खुराक दी गईं तो 80 करोड़ लोगों को दी गईं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ''जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने प्रचार किया और लोगों को वैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने के लिए कहा...आज वो भी एक घोटाला बन गया है। कोर्ट के फैसले और जानकारी सामने आने के साथ, कुछ लोग यह भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि जब भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनी तो जिन लोगों ने मंजूरी दी थी उन्होंने वैक्सीन नहीं ली और आम जनता को वैक्सीन दे दी गई।''

आपको बता दें कि सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि तमाम विपक्षी दल के नेता वैक्सीन को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि ब्रिटेन की अदालत में करीब 51 मुकदमे दायर किये गये हैं। कोरोना वैक्सीन ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का कारण बन रही है। भारत में भी इसके दुष्प्रभाव सामने आए हैं।

Related News