img

उत्तर प्रदेश॥ चीन के साथ सीमा विवाद के बाद से भारत में उसके विरूद्ध लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब मेरठ के एक उद्यमी ने कम कीमत में कोरोना मरीजों के लिए एक स्पेशल बेड बनाकर चीन को मात दी है। पसवाड़ा पेपर मिल के संचालक अरविंद अग्रवाल ने केवल 700 रुपये में कोरोना मरीजों के लिए यह बेड बनाया है।

Meerut's paper mill beats China

पसवाड़ा पेपर मिल के संचालक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए कागज से एक ऐसा बेड तैयार किया है, जिसकी लागत मात्र सात सौ रुपये है। देश के अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार के दौरान बेड की कमी को देखते हुए उनके मन में यह ख्याल आया था। सस्ती दर पर टिकाऊ बेड बनाने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी से कागज खरीदने वाली एक बड़ी कंटेनर और बॉक्स फैक्टरी से संपर्क किया। इसके बाद इस कंपनी ने कागज से एक बेड तैयार किया है।

पढ़िएः उत्तराखंड में घटी ऐसी घटना कि रातों रातों हिल गया पूरा राज्य, प्रशासन में मचा हड़कंप

अरविंद अग्रवाल के अनुसार, देशसेवा के उद्देश्य से वह इस बेड को नो प्रॉफिट नो लॉस की पॉलिसी पर देश के अस्पतालों में सप्लाई करना चाहते हैं। फिलहाल उनके पास लगभग 30 बेड तैयार हैं। यदि ऑर्डर आता है तो वह एक दिन में ढाई सौ बेड तैयार कराने की क्षमता भी रखते हैं। उन्होंने बताया कागज से बना यह बेड कोरोना संक्रमण के फैलाव से रोकथाम में भी कारगर साबित होगा।

--Advertisement--