वाशिंगटन। अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में ढेर कर दिया है। साल 2011 में अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा झटका है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाले जवाहिरी को अफगानिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया है। (US Strike)
कई मीडिया रिपोर्टों में भी ये बताया जा रहा है अफगानिस्तान में सप्ताहांत में की गई अमेरिकी स्ट्राइक (US Strike) में अल-कायदा के प्रमुख नेता अयमान अल जवाहिरी की मौत हो गई है।वहीं अब अब इस बात की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने संबोधन में कर दी है। बीते सोमवार की शाम को राष्ट्रपति बाइडन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘न्याय की जीत हुई।
अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी को काबुल में एक हवाई हमले में मार गिराया गया है। बाइडेन कहा, साफ है अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा, आप चाहे कहीं भी छिप जाएं, चाहे कितना भी समय लगे।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘ बीते शनिवार को मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन स्ट्राइक (US Strike) को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। इस स्ट्राइक में अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई।
उन्होंने कहा ये 11 नवंबर 2001 को हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। अंत में उन्होंने कहा- अब न्याय मिल गया है। बाइडन ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि अब मैं अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए कभी भी, बिल्कुल भी सुरक्षित जगह नहीं बनने दूंगा। साथ ही ध्यान रखूंगा कि ऐसा आगे भी नहीं हो सके।’
बता दें कि इससे पहले व्हाइट हाउस द्वारा सोमवार दोपहर को घोषणा की गई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शाम को ‘एक सफल आतंकवाद विरोधी अभियान’ के बारे में राष्ट्र को संबोधित करेंगे, लेकिन उस वक्त व्हाइट हाउस ने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया था। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Strike) में मारे गए शख्स को अल-जवाहिरी के रूप में नामित किया था।
Sealand: इस देश में रहते हैं सिर्फ 27 लोग, 2 फ्लैट जितनी है जगह
New Life Specialty Hospital में लगी भीषण आग, कई की मौत, कई झुलसे, मची अफरा तफरी
--Advertisement--