Up kiran,Digital Desk : वेनेजुएला में राजनीतिक कैदियों की रिहाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम का खुले तौर पर स्वागत करते हुए इसे एक “बड़ी और प्रभावशाली मानवीय पहल” करार दिया है। ट्रंप का कहना है कि कैदियों को छोड़े जाने की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वेनेजुएला राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रफ्तार आगे और बढ़ेगी। ट्रंप ने इस फैसले पर सहमति जताने के लिए वेनेजुएला के नेतृत्व की भी सराहना की और इसे मानवता के हित में उठाया गया अहम कदम बताया।
रिहा किए गए कैदियों की संख्या बढ़ सकती है
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब रविवार को वेनेजुएला में 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया। एक गैर-सरकारी संगठन के अनुसार, यह रिहाई अमेरिका के दबाव के बाद चरणबद्ध तरीके से हो रही है। संगठन ने बताया कि रविवार को कुल 104 कैदी छोड़े गए, जबकि इससे पहले 80 कैदियों की रिहाई की खबर सामने आई थी। माना जा रहा है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बदले हालात
इस महीने की शुरुआत में हालात तब बदले, जब अमेरिकी विशेष बलों ने वामपंथी नेता निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया। इसके बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की अंतरिम सरकार की कमान संभाली। सत्ता संभालते ही रोड्रिग्ज ने जेलों में बंद मादुरो के विरोधियों को रिहा करने का वादा किया था, जिसके बाद से यह प्रक्रिया शुरू हुई।
मानवाधिकार संगठनों की नाराजगी
रविवार को तेल कर्मियों को संबोधित करते हुए डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा कि वेनेजुएला अब वाशिंगटन के निर्देशों पर नहीं चलेगा और अपने आंतरिक मसलों को खुद सुलझाएगा। सरकारी दावों के मुताबिक दिसंबर से अब तक 626 कैदियों को रिहा किया गया है, हालांकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि वास्तविक संख्या इससे काफी कम है। संगठनों ने रिहाई की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई है, वहीं कैदियों के परिजन जेलों के बाहर अपनों की राह देख रहे हैं।

_82546581_100x75.png)

_1561251663_100x75.png)
