LUCKNOW. योगी सरकार ने 2 दिन में 106 अफसरों के तबादलें कर दिए हैं। इसके पहले बीते कल 33 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए थे।
देखिए आज हुए PCS तबादले की लिस्ट
राजेश कुमार यादव-1 का बहाइच तबादला
उपसंचालक चकबंदी बने राजेश कुमार यादव-1
सुनील कुमार सिंह एडीएम गाजियाबाद
प्रीति जायसवाल एडीएम मुरादाबाद
हिमांशु गौतम एडीएम गाजियाबाद
गुलाब चंद एडीएम फर्रूखाबाद
केशव कुमार एडीएम गौतमबुद्धनगर
मनीलाल अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त लखनऊ
देवी प्रसाद पाल एडीएम मऊ
शत्रुधन सिंह अपर निदेशक बाल विकास पुष्टाहार
अवनीश सक्सेना एडीएम लखनऊ
के. हरी सिंह सचिव झांसी विकास प्राधिकरण
राकेश कुमार सीडीओ रायबरेली
रामचंद्र सीडीओ बहराइच
सोभरन सिंह अपर निदेशक आयुर्वेद निदेशालय
शिवपूजन मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़
राम सिंह वर्मा एडीएम भदोही
राकेश वर्मा विशेष सचिव परिवहन विभाग
अनीता वर्मा सिंह विशेष सचिव परतीभूमि
रश्मि सिंह एडीएम अमेठी
डॉ. चंद्रभूषण संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ
विधान जायसवाल एडीएम गोरखपुर
आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अपर आयुक्त परिवहन
सतीश पाल एडीएम कानपुर नगर
धर्मेंद्र सिंह एडीएम एटा
चंद्र प्रकाश एडीएम लखनऊ
कमेंद्र सिंह चीफ जीएम राज्य सड़क परिवहन
प्रभूनाथ का तबादला निरस्त किया गया
प्रभूनाथ एडीएम गोरखपुर बने रहेंगे
हरी लाल यादव मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा
अरुण कुमार शुक्ला एडीएम बलरामपुर।
कल हुए IAS तबादले की लिस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें विजय किरन आनंद को जिलाधिकारी कुंभ मेला, पुल्कित खरे को जिलाधिकारी हरदोई, प्रकाश बिंदु को जिलाधिकारी मऊ, रविंदर कुमार को जिलाधिकारी कन्नौज, श्रीकांत मिश्रा को जिलाधिकारी औरैया, शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी अमेठी, अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी शाहजहांपुर, अरविंद मल्लपा बंगारी को डीएम जौनपुर, सर्वज्ञराम मिश्रा को जिलाधिकारी मथुरा, ऋषिरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी बागपत की कमान दी गयी है।
ये अधिकारी हटे
वहीं, IAS राकेश कुमार को वीसी वाराणसी प्राधिकरण बनाया गया है। अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का काम हटा लिया गया है। संतोष यादव को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा, नरेन्द्र कुमार सिंह को अपर निबंधक सोसाइटी, प्रमुख सचिव मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का काम हटा लिया गया है।
IAS विवेक को विशेष सचिव गृह विभाग, आकाशदीप को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा, जगदीश प्रसाद को निदेशक समाज कल्याण, भवानी सिंह खगरौत से एएमडी रोडवेज का चार्ज और अजय चौहान से रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पद हटा दिया गया है।
39 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला
उत्तर प्रदेश पुलिस के 39 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है। अचानक तबादले से पुलिस उपाधीक्षकों में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से जमे बैठे पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है।
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
डीजीपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार, मनोज कुमार को शाहजहांपुर से बलरामपुर भेजा गया है। धमेंद्र कुमार को फिरोजाबाद से महराजगंज भेजा गया है। गिरीश कुमार सिंह को बरेली से मैनपुरी भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को अलीगढ़ से वाराणसी भेजा गया है। दीप नारायण त्रिपाठी को बलरामपुर से PAC गोंडा भेजा गया है। राम आशीष को प्रतापगढ़ से अलीगढ़ भेजा गया है। रमाकांत यादव को प्रतापगढ़ से इलाहाबाद 42वीं वाहिनी PAC भेजा गया है।
सुरेश कुमार रवि को महराजहगंज से हमीरपुर भेजा गया है। श्याम नारायण सिंह को हरदोई से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। मोहनलाल को इटावा से 9वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद भेजा गया है। S.N. वैभव पांडेय को हमीरपुर से इटावा भेजा गया है। महंत यादव को गोरखपुर 26वीं वाहिनी भेजा गया है। सुनील त्यागी को 35वीं वाहिनी PAC से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है।
रामजनम राम को 30वीं वाहिनी गोंडा
वंदना सिंह को कानपुर से औरैया भेजा गया है। अखिलेश राजन को औरैया से हरदोई भेजा गया है। सरवेन्द्र सिंह को बदायूं भेजा गया है। कौशलेन्द्र कुमार सिंह को सहारनपुर से फिरोजाबाद भेजा गया है। संदीप सिंह को लखनऊ से शाहजहांपुर भेजा गया है। चमन सिंह चावड़ा का आगरा तबादला किया गया है। शिव प्रसाद दुबे का EOW मेरठ से लखनऊ तबादला किया गया है। अनिल कुमार सिंह को 48वीं वाहिनी सोनभद्र से मिर्जापुर भेजा गया है। राकेश वशिष्ठ को 33वीं वाहिनी PAC झांसी से आगरा भेजा गया है। रामजनम राम को 30वीं वाहिनी गोंडा से आजमगढ़ भेजा गया है। सदानंद सिंह को लखनऊ से प्रतापगढ़ भेजा गया है। नरेश कुमार शर्मा को लखनऊ से अलीगढ़ भेजा गया है। आत्म प्रकाश का लखनऊ से SDRF लखनऊ तबादला किया गया है। शैलेन्द्र लाल को EOW लखनऊ से मेरठ भेजा गया है। सग्रीव राम को 9वीं वाहिनी मुरादाबाद से सोनभद्र भेजा गया है। अशोक कुमार तृतीय को मुरादाबाद से गाजियाबाद भेजा गया है।
PAC बारबंकी से CBCID वाराणसी भेजा गया
शिवराज सिंह को झांसी से सहारनपुर भेजा गया है। देवेन्द्र सिंह को आगरा से झांसी भेजा गया है। दिग्विजय सिंह को जौनपुर भेजा गया है। गजराज सिंह को मुरादाबाद भेजा गया है। विजय बहादुर को बस्ती भेजा गया है। जगजीवन राम गौतम का गोरखपुर से लखनऊ तबादला किया गया है। प्रताप सिंह चौहान को आजमगढ़ से हरदोई भेजा गया है। जया शांडिल्य को PAC बारबंकी से CBCID वाराणसी भेजा गया है। जबकि ओमप्रकाश का मैनपुरी से प्रतापगढ़ तबादला किया गया है।