Uttar Pradesh: PM की रैली में खलल डालने के आरोप में पुलिस ने सपा के 5 कार्यकर्ताओं किया अरेस्ट

img

कानपुर। बीते दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले पुतला जलाने और कार में तोड़फोड़ की साजिश करने के आरोप में पुलिस ने 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने पीएम के कार्यक्रम में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस ने इन्हें समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया।

PM MODI

यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों की गिरफ्तारी एक वायरल वीडियो के आधार की गयी है। वहीं इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कानपुर के हमीरपुर सागर रोड पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करते हुए पुतला दहन किया। इसके बाद भाजपा की बैनर लगी एक ऑल्टो कार (यूपी85एके6774) पर पथराव भी किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपियों की पहचान करके उन्हें अरेस्ट किया है।

बता दें कि पुलिस ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है उनमें, मुलामय सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर प्रवक्ता शुकांत शर्मा, छात्र सभा का क्षेत्रीय मंत्री और आवास विकास कॉलोनी निवासी सचिन केशरवानी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का नगर सचिव निवासी दादानगर, अभिषेक रावत, युवजन सभा का पूर्व जिला मंत्री और आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी नीकेश कुमार, सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पूर्व सचिव, निवासी आवास विकास नौबस्ता अंकुर पटेल शामिल है।

Related News