उत्तराखंड- हत्या का आरोपी 19 साल से कर रहा पुलिस की नौकरी, ऐसे बना था कॉन्स्टेबल

img

देहरादून॥ एक हत्यारा के 22 साल पुराने मामले में आरोपी युवक लगभग 19 वर्ष से पुलिस की नौकरी करता रहा लेकिन किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। आरोपी न केवल उत्तराखंड पुलिस में भर्ती रहा बल्कि 19 साल से कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी भी कर रहा है।

इस सिपाही को जब बरेली की एक कोर्ट ने आरोपी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दोषी का नाम मुकेश कुमार है जो फिलहाल अल्मोड़ा पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक, 2001 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होते वक्त मुकेश कुमार ने खुद को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का निवासी बताया था।

अब इस सिपाही के विरूद्ध पंतनगर पुलिस थाने में ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2001 में बरेली के अभयपुर थाना कैंट का मुकेश कुमार उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था।

पढि़ए-सन्यासी बनकर 5 महिलाओं से की शादी, नशीला इंजेक्शन देकर पत्नियों से करवाता था धंधा

हाल में नरेश कुमार नामक व्यक्ति ने एसएसपी अल्मोड़ा को सूचना दी कि मुकेश कुमार 1997 में बरेली में हुई एक हत्या में शामिल रहा है और इस मामले में वहां की एक अदालत ने उसे पांच अन्य के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई है। अब मुकेश के विरूद्ध पंतनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पंतनगर एसएचओ ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related News