उत्तराखंड को कोरोना मरीजों को लेकर मिली थोड़ी राहत, भर्ती होने से अधिक डिस्चार्ज होने वाले मरीज

img

कोरोना जहाँ देश में तेज़ी से पाँव पसार रहा है, वहीँ कोरोना काल का 13वां सप्ताह राज्य के लिए राहत लेकर आया है। इस सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।  बता दें कि ज्य में पहली बार एक हफ्ते में रिकार्ड 654 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

corona

गौरतलब है कि उत्तरखंड में कोरोना मरीजों के सामने आने का सिलसिला 15 मार्च से शुरू हो गया था। वहीँ तब से अब तक 13 सप्ताह हो चुके हैं।राज्य में 10वें हफ्ते से मरीज बढ़ने लगे। इसके बाद दो सप्ताह तक लगातार मरीज बढ़ने के बाद 13वें सप्ताह में मरीजों की संख्या घट गई है। 13वें हफ्ते में कुल 482 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान अस्पताल से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 654 रही।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना काल का 13वां सप्ताह राज्य के लिए खासा मुफीद रहा है। इस दौरान मरीजों की संख्या में 13 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि 12वें सप्ताह की तुलना में रिकवरी रेट में 104 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।  उत्तराखंड के 13वां सप्ताह नए मरीज कम आने और भर्ती मरीजों के ठीक होने के मामले में जहां राहत भरा रहा वहीं, 13वें सप्ताह में मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है।

कहीं डिप्रेशन का तो शिकार नहीं है आपका बच्चा? ऐसे करे लक्षणों की पहचान

Related News