
उत्तराखंड।। राज्य में यदि कोविड-19 के गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो पाबंदियां और बढ़ाई जाएंगी। बीते कई दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुख्य सचिव डॉ. संधू की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
प्रदेश में यदि कोरोना केस कम नहीं हुए तो उत्तराखंड की सरकार पाबंदियां और ज्यादा बढ़ा सकती है। मुख्य सचिव डॉ. संधू की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग में कोविड, संक्रमितों की स्थिति व गंभीरता को लेकर बातचीत की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि कोविड केस बढ़ने के बावजूद अभी गंभीर मरीजों की तादाद नहीं के बराबर है। ऐसे में जिला प्रशासन को स्थिति का लगातार आकलन करने, अस्पतालों की सुविधाओं में सुधार करने और भीड़ पर काबू के उपाय करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
--Advertisement--