uttarakhand news: उत्तराखंड में आज कल बारिश का कहर जारी है। बारिश से हो रहे भूस्खलन ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे और सड़क मार्ग भूस्खलन और मलबे के चलते बंद हैं। ज्यादा पानी से राज्य की नदियां और नाले उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है।
पहाड़ और चकराता के जौनसार बावर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते घरों के भीतर पानी चला गया है और किसानों की फसलों पर भी असर पड़ा है। मैदानी इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। राजधानी दून की भगत सिंह कॉलोनी, मोहिनी रोड और जौनसार बावर क्षेत्रों में बस्तियों और घरों में पानी जा रहा है। गांधी रोड के दुकानदारों को भी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 31 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा। रुद्रप्रयाग समेत नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जनपद में भयंकर बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उधम सिंह नगर, टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
_1344894017_100x75.jpg)
_793670495_100x75.png)
_1871428716_100x75.jpg)
_356366547_100x75.png)
_127702491_100x75.jpg)