img

Uttarakhand news: बकरीद की नमाज के बाद कब्रिस्तान (बाजपुर) में दो गुटों के बीच विवाद भड़क उठा। एक पक्ष के कई लोगों पर आरोप है कि उन्होंने वार्ड 6 के सभासद मोहम्मद आसिफ के घर के बाहर पथराव किया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसने का प्रयास किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव जारी रखा।

पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को काबू किया और मौके से तलवार और डंडे बरामद किए। इस विवाद में दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक गुट के छह लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।

मामला मोहल्ला केशव नगर के निवासी शावेज खान और मुडिया पिस्तौर के दो युवकों के बीच का है। आरोप है कि ईद की नमाज के बाद शावेज खान जब कब्रिस्तान में फातिहा कर रहा था, तब उन युवकों ने उसे घेरकर मारपीट की। बचाव के बाद शावेज ने अपने मामा और सभासद मोहम्मद आसिफ को इसकी जानकारी दी। नाराज आसिफ ने कोतवाली में युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत से खफा होकर युवक अपने साथियों के साथ आसिफ के घर पहुंचे और पथराव किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए बल प्रयोग किया और तलवार व डंडे बरामद किए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--