उत्तराखंड- पु‎लिस ने एक ठग को ‎किया अरेस्ट!

img

नैनीताल॥ उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक शातिर ठग को 55 हजार रुपए की सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें ‎कि आरोपी दिल्ली और देहरादून से बुकिंग पर कार चलाता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल आरोपी ने दून में नामी स्वीट शॉप के मालिक के नाम पर ज्वैलर्स से 55 हजार रुपये की सोने कि चैन को डिलीवर मंगवाई गई थी, लेकिन जब स्वीट शॉप से पैसे मांगे गए तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी कॉल कर गोल्ड चेन को ले गया, जिसका स्वीट शॉप मालिक से कोई नाता नहीं है। इस मामले की सूचना पुलिस को देते ही पुलिस की कार्रवाई में दिल्ली निवासी संदीप सेठी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी संदीप ने कहा कि बीमारी के चलते उस पर लाखों का कर्जा है, जिस कारण उसने इस तरकीब से ठगी को अंजाम दिया। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया ‎कि आरोपी ड्राइवर है और दिल्ली से दून किसी पैसेंजर को छोड़ने आया था। वापसी में स्वीट शॉप व ज्वैलर्स शॉप आमने-सामने लगे होने के कारण अभियुक्त संदीप ने ठगी की योजना बनाई और वहां से फरार हो गया था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरूद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

पढ़िए-निर्भया के अपराधियों को वकील ने अदालत में दी ऐसी दलील कि अब रुक सकती है दरिंदों की फांसी!

Related News