जोशीमठ। साहसिक खेलों के शौकीन के लिए अब जल्द ही चमोली में अलकनंदा नदी की लहरों पर भी राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के मौका मिलेगा।(Uttarakhand Tourism) अगर ये सब कुछ पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार चला तो आने वाले 15 नवंबर से देवलीबगड़ में रफ्टिंग कैंप का शुभारंभ कर दिया जायेगा। इसके बाद राफ्टिंग के शौकीन यहां करीब 12 किमी की दूरी तक कौतूहल और रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे।
राफ्टिंग के शौकिन विकेश डिमरी ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा (Uttarakhand Tourism) नदी राफ्टिंग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है। जिले के युवा जो राफ्टिंग में शौक रखते थे उन्हें ऋषिकेश जाना पड़ता था, लेकिन अब पर्यटन विभाग जिले में ही राफ्टिंग शुरू करने की योजना तैयार बना रहा है। स्थानीय निवासी अमित सती के मुताबिक पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से राफ्टिंग सबसे कारगर रोजगार भी साबित हो सकता है। चमोली में राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सरकार की इस योजना से चमोली के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है।(Uttarakhand Tourism)
चमोली के जिला पर्यटन अधिकारी सोभत सिंह राणा का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से कैंप का संचालन पीपीपी मोड़ में करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर 8 लाख 65 हजार वार्षिक की दर से आंवटन किया गया है। ऐसे में अब यहां दून एके टूर एण्ड ट्रैवल की ओर से 15 नवंबर तक यहां संचालन शुरू करने की बात कही जा रही है। अगर इसका संचालन शुरू हो गया तो यहां के राफ्टिंग के शौकीनों को (Uttarakhand Tourism)
Sapna Choudhary ने यूजर्स को लगाई लताड़, बोलीं- ‘सोच समझ कै बात करिए’ जानिए-गुस्से की वजह
Elon Musk: अब ट्वीटर यूज करने वालों को चुकानी होगी कीमत, जानें क्या है एलन मस्क का फैसला
--Advertisement--