होली से पहले रेलवे ने की बड़ी घोषणा, चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 04031 वाराणसी-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 से 30 मार्च के बीच करेगा। यह स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 03 दिन प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे चलेगी। इससे यात्रियों को होली पर वेटिंग से राहत मिलेगी।

Indian railway - Rail Fare

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 04031 वाराणसी-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 21 से 30 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे चलकर अगली सुबह 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इसी तरह से 04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन 22 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन लखनऊ होते हुए सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप और डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोही आदि स्टेशनों पर किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ होकर 04998 बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 28 मार्च को प्रत्येक रविवार किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बठिंडा से रात्रि 9:05 बजे प्रस्थान कर अगली शाम 4:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04997 वाराणसी-बठिंडा होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को वाराणसी से रात 9:20 बजे चलकर अगली शाम 4:50 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने बाघ एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे 01 जुलाई तक का बढ़ा दिया है। अभी तक इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अप्रैल के पहले सप्ताह तक ही होना था। इन सभी ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर, एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड और एसी थ्री के कोच लगेंगे। सभी यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

 

Related News