Varanasi BHU Iftar Party: बीएचूयू में इफ्तार पार्टी को लेकर हुआ बवाल, छात्रों ने सिर मुंडवाया, यहां छिड़का गंगाजल

img

वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में हुई इफ्तार पार्टी और उसमें कुलपति प्रो.सुधीर जैन के शामिल होने को लेकर हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है। यहां छात्रों द्वारा पुतला फूंकने और हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद भी विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। छात्रों ने अब सिर मुंडवाने के साथ ही गंगा जल से कुलपति आवास का भी शुद्ध‍िकरण किया है।

Varanasi BHU Iftar Party

बता दें कि पिछले तीन दिन से बीएचयू के छात्र इस मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इफ्तार पार्टी के आयोजन पर विवि प्रशासन माफी मांग और दीवार पर भड़काऊ स्‍लोगन लिखने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाये।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम बीएचूयू परिसर में छात्रों का एक समूह गंगाजल लेकर कुलपति आवास पहुंचा। यहां मंत्रोच्‍चारण के साथ कुलपति आवास के गेट पर गंगा जल का छिड़काव किया गया। बता दें कि छात्रों ने प्रॉक्‍टोरियल बोर्ड के कुछ सदस्‍यों पर भी गंगा जल छिड़ककर अपने गुस्‍से का इजहार किया। इसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास के सामने ही अपना मुंडन भी करवाया।

सिर मुंडवाने और गंगाजल से कुलपति आवास का शुद्ध‍िकरण के साथ ही छात्रों ने वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान छात्रों ने ‘वीसी गो बैक’, ‘इस्‍लामीकरण बंद करो’ जैसे नारे लगाए। छात्रों ने कुलपति पर आरोप लगाया कि वे विवि में नई परम्‍परा शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

क्या है मामला

गौरतलब है कि 27 अप्रैल को विवि के महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने भी शिरकत की थी। छात्रों का आरोप है कि बीएचयू में इससे पहले कभी भी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया गया। इस विवाद के अगले ही दिन विवि की दीवारों पर जगह-जगह कुछ भड़काऊ स्‍लोगन भी लिखे मिले थे। अब नाराज छात्र ऐसे स्‍लोगन लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और इफ्तार पार्टी को लेकर भी माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं।

Related News