Varanasi flood update : वाराणसी में अब बाढ़ से राहत मिल रही है। काशी में उफनाई गंगा और वरुणा अब तेजी से सामान्य स्थिति में लौट रहीं हैं। वहीं बड़ी बात यह है कि गंगा अब खतरे के निशान से नीचे आ गईं हैं। पिछले 36 घंटे में वाराणसी में गंगा का जलस्तर 90 सेंटीमीटर कम हुआ है। वाराणसी में 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गंगा का जलस्तर घट रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 7 बजे तक वाटर लेवल 71.24 मीटर दर्ज किया गया। गंगा खतरे के निशान 71.26 मीटर से 2 सेंटीमीटर नीचे हैं। इस बीच पानी जैसे-जैसे शहर से पीछे हट रहा है वैसे-वैसे गंगा की मिट्टी सड़कों, गलियों और लोगों के घरों में छोड़ती जा रही है।
यही नहीं जहां-जहां पर जलजमाव जैसी स्थिति हुई है वहां पर डेंगू और मलेरिया के मच्छर के लार्वा मिल रहे हैं। जिले में अभी तक डेंगू के 4 मरीज सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी ने भी बुधवार को निर्देश दिया है साफ-सफाई तेजी से कराते चलें नहीं तो बीमारी फैल सकती है। (Varanasi flood update)
इन इलाकों में चल रही नाव
बाढ़ग्रस्त इलाकों से अभी तक 32 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया गया है। 20 बाढ़ चौकियों और NDRF के 250 जवानों की मदद बाढ़ राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है। शहर के कई मोहल्लों अस्सी, नगवा, मारुतिनगर, सामनेघाट आदि इलाकों में नाव चल रही है। शवदाह के दोनों स्थल मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट अभी भी गंगा में जलमग्न हैं। वाराणसी में करीब 700 हेक्टेयर खेतों में भी पानी घुस गया है, जिससे फसलों का काफी नुकसान हुआ है। (Varanasi flood update)
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में 4 सितंबर तक बारिश के आसार
वाराणसी में आज काफी तेज धूप खिली हुई है। गर्मी भी बढ़ रही है। हालांकि बुधवार को पूरे दिन और रात मौसम काफी खुशनुमा बना रहा। दोपहर की अच्छी बरसात के बाद शाम को बिल्कुल धुंध सा छा गया था। मौसम काफी ठंडा-ठंडा सा था। दिन का तापमान 34.2 डिग्री और रात का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में आज और कल भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में 4 सितंबर तक बारिश के आसार हैं।
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त में अनुमान से कम बारिश हुई है। बीते 30 साल के आंकड़ों की बात करें तो अगस्त महीने में 260 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 200 मिलीमीटर भी नहीं हो सकी है। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया वाराणसी में इधर बीच रह-रहकर बारिश हो सकती है। सितंबर में औसतन 206.9 मिलीमीटर की बारिश होती है।(Varanasi flood update)
यह भी पढ़ें- इस जगह बाढ़ के कहर में बह गई 6 लोगों से भरी स्कार्पियो, लोगों में खौफ
Prabhas Actor ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किये इतने करोड़ रूपए, हर तरफ होने लगी तारीफ़
यहां बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए शुद्ध पानी, बिजली,पशुओं का चारा और सुरक्षा की नहींं है कोई व्यवस्था
--Advertisement--