img

www.upkiran.org

वाराणसी।। आम जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि जब उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो आमजनता भी अपने-अपने तरीकों से अपने गुस्से का इजहार करती आई है।

ताजा मामला वाराणसी का है जहाँ PM मोदी को सम्बोधित करते हुए उनके लापता होने के पोस्टर जगह-जगह लगे हुए हैं। जिसमें पीएम मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।

इन पोस्टरों में लिखा है कि लापता वाराणसी सांसद और उनमें मोदी की तस्वीर लगी है। पोस्टर में लिखा है- ‘जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए’, इन पोस्टर को लगाने वाले का नाम नहीं लिखा है. निवेदक में लिखा है- लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी।

वाराणसी में पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर लगने की सूचना पर प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और इन पोस्टरों को हटा दिया।

पोस्टर लगाने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पोस्टरों में यह भी लिखा है कि पता नहीं लगने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को काशीवासी मजबूर होंगे।

फोटोः फाइल

--Advertisement--