img

वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में अगर वास्तु दोष है तो उसमें रह रहे परिवार की तरक्की में बाधाएं आने लगती हैं। साथ ही धन भी नहीं टिकता है। आप वास्तु से जुडी हुई छोटी-छोटी चीजें अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं वास्तु के वे आसान से उपाय जिन्हें करने से आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा।

तिजोरी की दिशा

वास्तु के जानकार बताते हैं कि उत्तर दिशा धन की दिशा होती है। इस दिशा पर धने के देवता कुबेर का आधिपत्य होता है। ऐसे में आप जहां पर भी अपना धन रखें वह दिशा उत्तर में होनी चाहिए। घर में अपनी तिजोरी को इस तरह से रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है। (Vastu Shastra)

इस दिशा में भारी सामान न रखें

ज्योतिषी बताते हैं कि हर दिशा में किसी न किसी देवी-देवता का आधिपत्य होता है। अगर गलती से भी इन दिशाओं में कोई गलत सामान रख दिया जाता है तो इसका असर नकारात्मक पड़ता है। वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा है। ऐसे में इस दिशा में हमेशा हल्का सामान ही रखना चाहिए। उत्तर दिशा में हल्का सामान रखने पर धन और सुख-समृद्धि में इजाफा होता है।

कुबेर की तस्वीर

वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार मां लक्ष्मी को सुख-संपदा, सुख-समृद्धि और वैभव प्रदान करने वाली देवी माना जाता है। वहीं भगवान कुबेर को धन का देवता माना गया है। घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की तस्वीर लगाना शुभ होता है। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है।

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और फेंगशुई में मनी प्लांट के पौधे को बेहद शुभ फलदायी माना गया है। कहते हैं जहां पर मनी प्लांट का पौधा होता है वहां पर हमेशा धन-दौलत, सुख-समृद्धि और संपदा का वास रहता है । वास्तु के जानकार कहते हैं कि मनी प्लांट का पौधा अगर उत्तर दिशा में लगाया जाए तो यह हमेशा ही शुभ फल देने वाला होता है। जमीन पर मनी प्लांट का लगना ज्यादा शुभ माना जाता है।

साफ-सफाई

धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है कि जहां पर हमेशा साफ-सफाई और सजावट रहती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है। आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफा सुथरा रखना चाहिए। अगर आपके घर की उत्तर दिशा में भारी सामान, कूड़ा करकट या बेकार चीजें पड़ी हुई हो तो उसे फौरन ही हट दें।

धन प्राप्ति के कुछ वास्तु उपाय

  • घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ फलदायी होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक,शारीरिक और आर्थिक लाभ होता है।
    अगर आप अपने जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं तो अपने घर की उत्तर-पूर्व यानि ईशान कोण हमेशा साफ़-सुथरा रखें ।
  • घर में मौजूद नल अथवा टंकियों से अनावश्यक बहता पानी शुभ नहीं होता है। वास्तु के अनुसार जिस घर में ऐसा होता है वहां बरकत नहीं होती है और धन भी वेवजह होता है इसलिए ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी न हो।
  • घर के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा साफ सुथरा रखें क्योंकि घर में आने वाला धन का इससे सीधा संबंध होता है।
  • घर में पूजा स्थान का बहुत ध्यान रखना चाहिए। अगर घर में दक्षिणी दीवार पर मंदिर बना हुआ है तो धन से संबंधित भयंकर परेशानियां आ सकती हैं। वास्तु के मुताबिक घर में पूजा स्थान हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व में ही बनाना चाहिए। (Vastu Shastra)

DRDO: अब दुश्मनों की खैर नहीं, भारत ने किया QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

NIA Raid: बिहार के कई जिलों में NIA ने की रेड, इस मामले में की जा रही छापेमारी

--Advertisement--