img

घर में रखी कुछ पुरानी चीजें ऐसी होती हैं जिनसे हमें बहुत लगाव होता है । हालांकि उनका हम बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार, जिन चीजों का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जाता है उनमें राहु-केतु और शनि का वास हो जाता है। ऐसे में घर में रखी ऐसी चीजें निगेटिव एनर्जी की वजह बनती हैं। आइए आज आपको ऐसी कुछ खास चीजों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल न होने पर उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए।

पीतल के बर्तन

आज के समय में पीतल के बर्तनों का चलन न के बराबर हो गया है। इन बर्तनों को लोग अब स्टोर रूम या किचन में किसी बंद स्थान पर रख देते हैं। कहा जाता है कि इन बर्तनों को अंधेरे में रखने से इनमें शनि का वास हो जाता है जिससे जीवन में परेशानियां आने लगती है। घर में गरीबी का वास होने लगता है। (Vastu Tips)

पुराने कपड़े

अक्सर लोग घर के पुराने कपड़े, बिस्तर, रजाई या चादर जैसी चीजों को स्टोर रूम में सालों तक रखे रहते हैं। वे उनका जरा भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब होती है। अगर ऐसे कपड़े रखे हैं तो इन्हें समय-समय पर धूप दिखाते रहना चाहिए। नतीजन घर में राहु-केतु की नकारात्मक बढ़ने लगती है। (Vastu Tips)

जंग लगी हुई चीजें

हमारे घर में अक्सर लोहे के औजारों की जरूरत पड़ जाती है। कई बार इनका इस्तेमाल खत्म होने के बाद हम इन्हें जंग लगने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसे जंग लगे औजारों को घर में रखने से कलेश और परेशानियां बढ़ती हैं। वास्तु (Vastu Tips) के मुताबिक नुकीले औजार जंग लगने के बाद और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। इन्हें घर में बिलकुल भी नहीं रखना चाहिये।

बंद घड़ी

घर की दीवार पर टंगी घड़ी खराब होने के बाद बंद हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग इसे उतारकर लंबे समय के लिए स्टोर रूम में रख देते हैं। कहा जाता है कि किसी भी दिशा में रखी बंद घड़ियां इंसान का बुरा समय ला सकती हैं। बेहतर होगा कि ऐसी घड़ियों को आप दान कर दें या फिर से ठीक करा लें और चलने लगे।(Vastu Tips)

Nokia 2660 flip phone launched: डुअल स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ED raids Paytm, Razorpay and Cash Free: पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री के ठिकानों पर ईडी का छापा, बैंक खातों से 17 करोड़ जब्त

--Advertisement--